नई दिल्ली। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने चार जोनल प्रतियोगिता के विजेताओं और 113 कर्मचारियों, अधिकारियों तथा इकाइयों को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए मध्य प्रदेश में 63वें रेल सप्ताह राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह के समापन कार्यक्रम पर सम्मानित किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी, रेलवे बोर्ड के सचिव रंजनेश सहाय और भारतीय रेल के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे। रेलमंत्री ने समारोह के दौरान बेहतर व्यवस्था के लिए रेलवे बोर्ड की आयोजन समिति और पश्चिम मध्य रेल की सराहना की तथा दोनों को 11-11 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा भी की।