मायगॉव प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शुभंकर का चयन
आधार सेवाओं की सरल जानकारी देने का सुलभ संचार माध्यमस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 9 January 2026 05:26:39 PM
तिरुवनंतपुरम। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार का शुभंकर यानी प्रतीक चिन्ह जारी किया है, जो लोगों को आधार सेवाओं की सरल जानकारी देने केलिए सुलभ संचार माध्यम है। यह अपडेट, प्रमाणीकरण, ऑफ़लाइन सत्यापन, जानकारी साझा करने, नई तकनीक अपनाने, दायित्वपूर्ण उपयोग आदि आधार सेवाओं के संचार को सरल बनाएगा। इस उद्देश्य केलिए यूआईडीएआई ने माईगॉव प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रीय डिज़ाइन और नामकरण प्रतियोगिता का खुला और समावेशी मार्ग चुना, जिसमें लोगों ने काफी रुचि दिखाई। छात्र, पेशेवर, डिज़ाइनर आदि से शुभंकर निर्माण और नामकरण केलिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण को देशभर से 875 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। प्रत्येक प्रतिभागी ने आधार के महत्व की अपनी अनूठी व्याख्या की।
आधार शुभंकर चयन प्रक्रिया में निष्पक्षता और सटीकता केलिए बहुस्तरीय मूल्यांकन प्रक्रिया अपनाई गई। संस्थागत लगन और परिश्रम से जनमानस की कल्पना को आकार देने वाला सुंदर परिणाम निकलकर सामने आया। आधार शुभंकर डिजाइन प्रतियोगिता में केरल के त्रिशूर के अरुण गोकुल प्रथम विजेता रहे, जबकि महाराष्ट्र के पुणे के इदरीस दवाईवाला को द्वितीय पुरस्कार और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी कृष्णा शर्मा को तीसरा पुरस्कार मिला। भोपाल की रिया जैन ने शुभंकर नामकरण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि पुणे के इदरीस दवाईवाला दूसरे और हैदराबाद के महाराज सरन चेल्लापिल्ला तीसरे स्थान पर रहे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अध्यक्ष नीलकंठ मिश्रा ने तिरुवनंतपुरम में समारोहपूर्वक शुभंकर जारी किया और विजेताओं को सम्मानित किया।
नीलकंठ मिश्रा ने इस अवसर पर कहाकि शुभंकर भारत के एक अरब से अधिक लोगों केलिए आधार संबंधी संचार सरल, अधिक समावेशी और सुलभ बनाने के यूआईडीएआई के निरंतर प्रयासों का कदम है। यूआईडीएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश कुमार ने कहाकि खुली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लोगों को शुभंकर डिजाइन और नामकरण केलिए आमंत्रितकर यूआईडीएआई ने भागीदारी से विश्वास और स्वीकृति बढ़ने के आधार के मूल सिद्धांत की पुष्टि की है। इसके प्रति अत्यंत उत्साह ने दिखायाकि आधार को सार्वजनिक हित के उपाय के तौरपर लोग काफी मान्यता देते हैं। यूआईडीएआई के उपमहानिदेशक विवेक सी वर्मा ने कहाकि शुभंकर के एक साथी और वाचक के रूपमें शामिल होने से लोगों को आधार संबंधी जानकारी आसानी से प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।