स्वतंत्र आवाज़
word map
स्वतंत्र आवाज़
बिहार सरकार एवं एनटीपीसी में समझौता

बिहार सरकार एवं एनटीपीसी में समझौता

पटना। बिहार में बिजली क्षेत्र में सुधार लाने के उद्देश्य से पटना में केंद्रीय बिजली एवं नवीन तथा नवकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में बिहार सरकार एवं एनटीपीसी लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू में बरौनी थर्मल पावर स्टेशन (720 मेगावाट) को एनटीपीसी को अंतरित करने की परिकल्पना की गई है। इसके अतिरिक्त कांटी बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड एवं नबी नगर पावर जेनरेटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी की हिस्सेदारी भी एनटीपीसी को अंतरित की जाएगी। ये तीनों बिजली सृजन कंपनियां एक वैधानिक हस्तांतरण योजना के जरिए बिहार सरकार को अधिसूचित प्रभावी तिथि से एनटीपीसी को अंतरित की जाएंगी। इन पावर स्टेशनों के एनटीपीसी को अंतरण का परिणाम उनके ईष्टतम एवं प्रभावी उपयोग के रूपमें सामने आएगा, जिससे टैरिफ में कमी आएगी और बड़े स्तर पर बिहार के लोगों को लाभ पहुंचेगा।