नई दिल्ली। राष्ट्रीय बाल दिवस पर आज नीति आयोग ने नवाचार का आयोजन करते हुए यूनिसेफ-अटल टिंकरिंग लैब यंग चैम्पियन पुरस्कार प्रदान किए। ये पुरस्कार आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार और यूएन रेजिडेंट कोडिनेटर तथा भारत में यूएनडीपी के रेजिडेंट प्रतिनिधि यूरी अफानासिव ने संयुक्त रूपसे प्रतिभागियों को प्रदान किए। इस अवसर पर अटल नवाचार मिशन के मिशन निदेशक रामानाथन रामानन और यूनिसेफ की आपरेशन प्रमुख लारा सिगरिस्ट फुशे भी उपस्थित थीं।