स्वतंत्र आवाज़
word map
स्वतंत्र आवाज़
राष्‍ट्रपति ने लगाया बाओबाब पौधा

राष्‍ट्रपति ने लगाया बाओबाब पौधा

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविद ने राष्‍ट्रपति भवन के उद्यान में बाओबाब वृक्ष का पौधा लगाया। मार्च में मेडागास्‍कर की सरकारी यात्रा के दौरान राष्‍ट्रपति को वहां अंतानानारिवो में विश्‍वविद्यालय परिसर में लगाए गए नीम वृक्ष के बदले बाओबाब का यह पौधा मेडागास्‍कर विश्‍वविद्यालय की ओर से सद्भावना स्‍वरुप भेंट किया गया था। बाओबाब वृक्ष की आयु लगभग 2000 वर्ष होती है। अपने उच्‍च औषधीय और पौष्टिक गुणों के लिहाज से यह काफी कुछ नीम के वृक्ष के समान होता है। इन दोनों पैाधों का आदान-प्रदान भारत और मेडागास्‍कर की संस्‍कृतियों में पारंपरिक ज्ञान और औषधियों को दिए जाने वाले महत्‍व पर प्रकाश डालता है। इस अवसर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर भी मौजूद थे।