स्वतंत्र आवाज़
word map
स्वतंत्र आवाज़
एडब्ल्यूएचओ-टाटा रियल्टी में समझौता

एडब्ल्यूएचओ-टाटा रियल्टी में समझौता

नई दिल्ली। भारतीय सेना और टाटा रियल्टी एंड हाउसिंग के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। यह समझौता भारतीय सेना के कर्मियों को तुरंत 11 से 27 प्रतिशत छूट के साथ गुरुग्राम, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे सहित 10 शहरों में फैली टाटा रियल्टी पैन इंडिया की परियोजनाओं में 13 रेडी टू मूव इन आवासीय इकाइयों को तुरंत खरीदने में सक्षम बनाएगा। इससे आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गनाइजेशन के लिए एक नए युग की भी शुरुआत होती है। इसने सेना के उन कर्मियों के लिए गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध करने का प्रयास किया है, जो देशभर में दूरस्थ स्थानों पर तैनात हैं। एडब्ल्यूएचओ अब सैनिकों के लिए घर निर्माण करने के बजाय रियायती दरों पर प्रतिष्ठित निजी बिल्डरों से घरों की खरीददारी करने की सुविधा प्रदान करेगा।