लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शास्त्री भवन कार्यालय में विधायक बृजेश कुमार प्रजापति के नेतृत्व में प्रजापति समाज के 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कुम्हारी कला में इस्तेमाल होने वाली मिट्टी को निकालने के लिए कुम्हार समाज को ग्राम पंचायतों में पट्टे आवंटित किए जाने के सम्बंध में प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि मिट्टी के कुल्हड़ों और बर्तनों के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने प्रजापति शिल्पकार समाज के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री को दस सूत्री ज्ञापन भी दिया। इस अवसर पर प्रजापति समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मिट्टी से निर्मित प्रेशर कुकर, बोतल और अन्य बर्तन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट किए।