स्वतंत्र आवाज़
word map
स्वतंत्र आवाज़
रेल पटरियों पर किसान आंदोलन

रेल पटरियों पर किसान आंदोलन

चंडीगढ़। पंजाब में 32 स्थानों पर रेलवे परिसरों और पटरियों पर किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है। यह आंदोलन पूरे पंजाब में फैला है, प्रदर्शनकारियों ने 22 अक्टूबर से मालगाड़ियों की सशर्त आवाजाही को अनुमति दी थी, लेकिन इसके 2 दिन बाद संचालन और सुरक्षा कारणों से इसे फिर रद्द करना पड़ा, क्योंकि अमृतसर, नाभा, फिरोजपुर मोगा, जांदिया और भटिंडा में अनेक स्थानों पर रेल पटरियों को बाधित कर दिया गया था।