अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2018 को गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनकी विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के रूपमें राष्ट्र को समर्पित की। इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली, मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदबीन पटेल, कर्नाटक के राज्यपाल वाजूभाई वाला, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।