मुंबई। मुंबई में स्टार्टअप होमलीजी ने घर से बाहर रह रहे लोगों तक घर जैसा पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन पहुंचाने के लिए एक अभिनव एप और वेबसाइट लॉंच की। होमलीजी की वेबसाइट पर पंजीकृत उपभोक्ता 30-दिन की अवधि के लिए व्यंजन का चयन कर सकते हैं। दावा किया गया है कि होमलीजी पर स्वस्थ घरेलू स्टाइल वाला भोजन मिलेगा एवं यहां पर स्वाद और स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। होमलीजी एप और वेबसाइट की शुरुआत उनके लिए एक संतोषजनक समाधान प्रस्तुत करती है, जो घर के बने भोजन को ज्यादा पसंद करते हैं।