स्वतंत्र आवाज़
word map
स्वतंत्र आवाज़
पीएचडी चैंबर में सांस्कृतिक संध्या

पीएचडी चैंबर में सांस्कृतिक संध्या

नई दिल्ली। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया-अनेकता में एकता, जिसमें थिएटर कलाकारों, नर्तकियों, संगीतकारों, चित्र और मूर्तिकारों को सम्मानित किया गया। पद्मश्री से सम्मानित कथक गुरु शोभना नारायण ने एक विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कथक गुरु पंडित बिरजू महाराज, सुषमा सेठ, फिल्म, रंगमंच और टीवी अभिनेता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीएचडीसीसीआई डॉ डीके अग्रवाल, अनिल खेतान अध्यक्ष कला और संस्कृति समिति, संदीप मारवाह अध्यक्ष पीएचडी परिवार कल्याण फाउंडेशन, अनुराधा गोयल सह-अध्यक्ष पर्यटन समिति, किशोर काया और राजन सहगल और प्रमुख निदेशक पीएचडीसीसीआई योगेश श्रीवास्तव, डॉ सरोजा वैद्यनाथन, डॉ एस राजाराधा रेड्डी, आरके सिंघजीत सिंह, माधवी मुदगल, प्रतिभा प्रहलाद, गुरु शेरोन लोवेन, लीला वेंकटरमन, रवींद्र मिश्रा, राजन और साजन मिश्रा, लक्ष्मण कृष्णराव पंडित, उस्ताद इकबाल अहमद खान, पंडित विद्याधर व्यास, मालिनी अवस्थी, दीपमाला मोहन, अरपन गौड़, अलका रघुवंशी, नरेश कपूरिया, नरेन सेनगुप्ता, श्रुति गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।