नई दिल्ली। सेना चिकित्सा प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन पुरी ने प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष विभाग में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से मुलाकातकर उनसे देश में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित विषयों पर बातचीत की। जनरल बिपिन पुरी ने राज्यमंत्री से कार्मिक मंत्रालय के अंतर्गत सेना के अधिकारियों के लिए लोक प्रशासन में एडवांस प्रोफेशनल कार्यक्रम से संबंधित विषय पर बातचीत की। उन्होंने अनुरोध किया कि कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध निर्धारित समय बढ़ना चाहिए, ताकि सेना के अधिक अधिकारी शामिल किए जा सकें। उन्होंने सेना के डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने तथा उनकी सेवा निवृत्ति आयु सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की सेवा निवृत्ति की 65 वर्ष की आयु के बराबर करने के बारे में अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने डॉ जितेंद्र सिंह के साथ देश में स्वास्थ्य सेवाओं के मानकों में सुधार, विशेष करके सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवाओं में सुधार के उपायों पर विचार-विमर्श किया।