स्वतंत्र आवाज़
word map
स्वतंत्र आवाज़
प्रधानमंत्री ने देखा रक्षा प्रौद्योगिकी प्रदर्शन

प्रधानमंत्री ने देखा रक्षा प्रौद्योगिकी प्रदर्शन

केवड़िया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में प्रौद्योगिकी प्रदर्शन स्थल का उद्घाटन किया, जहां पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेस के घातक और गैर-घातक हथियारों समेत आधुनिक प्रौद्योगिकियां प्रदर्शित की गई हैं। हवाई सुरक्षा, अर्धसैन्‍य बलों का आधुनिकीकरण, डिजिटल पहल आदि विषयों पर सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ, एनएसजी तथा विभिन्‍न राज्‍यों के पुलिस दलों ने आधुनिक प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया। सीआईएसएफ का प्रदर्शन हवाईअड्डों पर चेहरे की पहचान प्रणाली को आधुनिक प्रौद्योगिकी से जोड़ने पर आधारित था, जबकि एनएसजी ने सुरक्षा किट, आधुनिक हथियार और रिमोट कंट्रोल से चलने वाले वाहनों का प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री ने गुजरात पुलिस की प्रदर्शनी को भी देखा। इसमें विश्‍वास परियोजना और आधुनिक प्रौद्योगिकी को दिखाया गया था। दिल्‍ली पुलिस ने डिजिटल पहलों के महत्‍व को रेखांकित किया, जबकि जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने देश की सुरक्षा को सुनिश्‍चत करने के लिए उपयोग किए जा रहे सुरक्षा वाहनों का प्रदर्शन किया।