नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामले मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने मौलाना आज़ाद शैक्षणिक संगठन में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्तार अब्बास नक़वी ने फिल्म कलाकार अन्नू कपूर, गायक साबरी बंधु एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर श्रमदान गतिविधियों में भाग लिया। उन्होंने मौलाना आज़ाद शैक्षणिक संगठन के परिसर में एक पौधा भी रोपा।