नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री और राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान कला इतिहास, संरक्षण एवं संग्रहालय विज्ञान के कुलाधिपति डॉ महेश शर्मा ने नई दिल्ली में संस्थान के 11वें दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान कीं। डेक्कन कॉलेज पुणे के कुलपति प्रोफेसर बीएस शिंदे इस अवसर पर सम्मानित अतिथि थे। समारोह में एनएमआईएचएसीएम के कुलपति डॉ बीआर मणि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान ने कला इतिहास, संरक्षण एवं संग्रहालय विज्ञान में एमए तथा पीएचडी पाठ्यक्रम 1990 में शुरू किया था। इन नियमित पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त एनएमआई पांच महीने की अवधि के पाठ्यक्रम भी चलाता है।