नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 31 अक्टूबर 2018 को नई दिल्ली के मेजर ध्यान चंद राष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता दिवस पर भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय सेवा योजना और राष्ट्रीय युवा केंद्र संगठन के 2000 प्रतिभागियों की एकता के लिए दौड़ में फ्लैग-ऑफ फॉर द रन में शिरकत की। रन फॉर यूनिटी में खेल जगत की कई हस्तियां हॉकी खिलाड़ी जफर इकबाल, बॉक्सिंग से मैरी कॉम, पैरा एथलीट शरद, जिम्नास्टिक दीपा के कर्माकर, तीरंदाज अभिषेक वर्मा और सोनिया लादर ने भी भाग लिया।