भारतीय रेलवे अपना रहा है जन हितैषी और सुरक्षा उन्मुख टेक्नोलॉजी
रेलवे की बढ़ती क्षमताओं को प्रदर्शित करता ह्यूमनॉइड रोबोट अर्जुनस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 24 January 2026 12:30:46 PM
विशाखापत्तनम। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के वितरण केलिए विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर एएससी अर्जुन एक ह्यूमनॉइड रोबोट को तैनात किया है। यह तैनाती भारतीय रेलवे नेटवर्क पर अपनी तरह की पहली पहल है, यह जन हितैषी और सुरक्षा उन्मुख प्रौद्योगिकियों को अपनाने केप्रति रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह ह्यूमनॉइड रोबोट खासतौर पर यात्रियों की आवाजाही के सबसे व्यस्त समय के दौरान स्टेशन संचालन में सहायता केलिए आरपीएफ कर्मियों के साथ मिलकर काम करेगा। गौरतलब हैकि भारतीय रेलवे नवाचार आधारित समाधानों और स्वदेशी विकास पर जोर दे रहा है।
ह्यूमनॉइड रोबोट अर्जुन का अनावरण इंस्पेक्टर जनरल (आरपीएफ) आलोक बोहरा और संभागीय रेलवे प्रबंधक ललित बोहरा ने वरिष्ठ संभागीय सुरक्षा कमांडेंट (आरपीएफ) एके दुबे केसाथ किया। एएससी अर्जुन को विशाखापत्तनम में स्वदेशी तकनीक से डिजाइन और विकसित किया गया है। एक समर्पित टीम ने इस परियोजना को सफल बनाने केलिए एकवर्ष से अधिक समय तक लगातार काम किया, जो दैनिक कार्यों में उन्नत प्रणालियों को एकीकृत करके रेलवे की बढ़ती क्षमताओं को प्रदर्शित करता है। यह ह्यूमनॉइड रोबोट फेस रिकग्निशन सिस्टम से घुसपैठ का पता लगाने, एआई आधारित भीड़ निगरानी और आरपीएफ नियंत्रण कक्षों को वास्तविक समय में अलर्ट भेजने में सक्षम है। यह अंग्रेजी, हिंदी और तेलुगु में स्वचालित सार्वजनिक घोषणाएं कर सकता है, जिससे यात्रियों को मदद मिलती है और सुरक्षा संबंधी मामलों में जागरुकता भी बढ़ती है।
एएससी अर्जुन पूर्वनिर्धारित रास्तों पर आंशिक रूपसे स्वायत्त नेविगेशन और बाधाओं से बचने की क्षमता केसाथ चौबीस घंटे प्लेटफार्मों पर गश्त कर सकता है, जिससे प्रभावी निगरानी में सहायता मिलती है और मानव संसाधन का अधिकतम उपयोग होता है। आपातकालीन स्थितियों में वक्त पर प्रतिक्रिया देने केलिए रोबोट में आग और धुएं का पता लगाने वाली प्रणालियां भी हैं। यात्रियों केसाथ सहज संपर्क को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन एएससी अर्जुन यात्रियों केलिए नमस्ते और आरपीएफ कर्मियों केलिए सलामी जैसे मित्रतापूर्ण संकेत देता है, साथही सूचना और सहायता केलिए एक उपयोग में आसान इंटरफ़ेस भी प्रदान करता है। भारतीय रेलवे देशभर में एक सुरक्षित और यात्री अनुकूल रेलवे वातावरण बनाने केलिए प्रौद्योगिकी और स्वदेशी नवाचार का लाभ उठाने पर लगातार ध्यान केंद्रित कर रहा है।