नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 10 अगस्त 2018 को डीसीपी दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस स्टेशन दिल्ली कैंट में दिल्ली पुलिस आवासीय परिसर का उद्घाटन किया और दिल्ली पुलिस की महिला एसडब्ल्यूएटी टीम की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल, दिल्ली पुलिस के कर्मचारी और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।