स्वतंत्र आवाज़
word map
स्वतंत्र आवाज़
कोंकण क्षेत्र में विकास की समीक्षा

कोंकण क्षेत्र में विकास की समीक्षा

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने दिल्ली में एक बैठक में कोंकण क्षेत्र में कृषि, सेवा एवं विनिर्माण क्षेत्र के विकास की समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को भौगोलिक संकेतकों पर अभियान चलाने का निर्देश दिया, जिससे कि क्षेत्र की ऊपजों के लिए जीआई टैग के लाभों के बारे में जागरुकता बढ़ाई जा सके। बैठक में कोंकण क्षेत्र में कृषि उत्पादकता में बढ़ोतरी करने के लिए अपीडा, मसाला बोर्ड एवं रबर बोर्ड और विनिर्माण क्षेत्र में लेदर, रत्न एवं जवाहरात तथा पैकेजिंग सेक्टरों पर चर्चा की गई। बैठक में वाणिज्य विभाग, नागरिक उड्डयन, अपीडा, एमपीडा मसाला बोर्ड एवं रबर बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों तथा कोंकण क्षेत्र के अधिकारियों ने भाग लिया।