नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 19 नवंबर 2018 को नई दिल्ली में हवाई यात्रियों के लिए उन्नत वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप एयरसेवा 2.0 के लॉन्च पर एयर सेवा चैंपियन अवॉर्ड प्रदान किए। इस अवसर पर नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सचिव आरएन चौबे भी उपस्थित थे।