नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि मतदान एक उत्तरदायित्व है और शासन व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार लाने, लोकतंत्र को सशक्त बनाने तथा व्यक्ति और राष्ट्र के लिए शानदार भविष्य निर्माण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान के मौके को बेकार नहीं जाने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान करने से पूर्व थोड़ा सोचें, मूल्यांकन करें और फिर मतदान करें।