लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके सरकारी आवास पर जाकर एचडीएफसी बैंक लिमिटेड की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 5 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया है। एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के कंट्री हेड (रिटेल ब्रांच बैंकिंग) अरविंद वोहरा और उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के ब्रांच बैंकिंग हेड संजीव कुमार ने यह चेक मुख्यमंत्री को भेंट किया।