कोच्चि। राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल की टीम इन दिनों बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्यों का संचालन बड़ी तीव्रगति से कर रही है। केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी एनडीआरएफ टीम प्रभावित नागरिकों, पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उनतक राहत एवं जीवनयापन संबंधित सामग्रियों को पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर लगातार कर रही है।