नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में बाढ़, भूस्खलन तथा चक्रवाती तूफान तीतली से प्रभावित केरल, नागालैंड और आंध्र प्रदेश को अतिरिक्त केंद्रीय सहायता पर विचार के लिए उच्चस्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें राष्ट्रीय आपदा निधि से केरल को 3048.39 करोड़ रुपये, नागालैंड को 131.16 करोड़ रुपये तथा आंध्र प्रदेश को 539.52 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता को मंजूरी दे दी गई है। बैठक में वित्तमंत्री अरुण जेटली, कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह, गृह सचिव राजीव गाबा तथा गृह और कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।