कला संस्कृति सिनेमा और थिएटर की जानीमानी हस्तियां सम्मानित हुईं
दुनिया का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच समारोह है भारत रंग महोत्सवस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 28 January 2026 05:50:21 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नई दिल्ली के मंडी हाउस स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में समारोहपूर्वक दुनिया के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच समारोह भारत रंग महोत्सव के 25वें संस्करण का उद्घाटन किया। थिएटर में 25 साल की शानदार यात्रा का जश्न मनाते हुए भारत रंग महोत्सव अबतक के सबसे बड़े फॉर्मेट में आयोजित किया गया है, जो भारतभर में 40 से ज़्यादा जगहों और हर महाद्वीप के एक देश में फैला हुआ है। महोत्सव में 277 भारतीय और 12 अंतर्राष्ट्रीय प्रोडक्शन शामिल हैं, जिन्हें 288 भाषाओं और बोलियों में पेश किया जा रहा है, जो पारंपरिक थिएटर रूपों, समकालीन प्रयोगों और क्रॉस कल्चरल बातचीत का एक जीवंत मिश्रण दिखाते हैं।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कला, संस्कृति, सिनेमा और थिएटर की जानीमानी हस्तियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और भारत रंग महोत्सव की भूमिका का उल्लेख किया, जो भारत की विविध सांस्कृतिक परंपराओं, कहानियों और कलात्मक अभिव्यक्तियों को दुनियाभर के दर्शकों से जोड़ने वाला एक शक्तिशाली मंच है। उन्होंने कहाकि भारत रंग महोत्सव भारत की स्थायी सांस्कृतिक भावना और रचनात्मक आदान प्रदान, कलात्मक नवाचार और वैश्विक सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देने की उसकी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। उन्होंने कहाकि ऐसे उत्सव अंतर्राष्ट्रीय मंच पर देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की गहरी समझ को बढ़ावा देकर भारत की कला और संस्कृति के बारेमें वैश्विक धारणाओं को बदलने में मदद करते हैं। उद्घाटन समारोह में कला, संस्कृति, सिनेमा और थिएटर के क्षेत्रों की जानीमानी हस्तियां शामिल हुईं। मुख्य अतिथियों में संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संस्कृति मंत्रालय के सचिव विवेक अग्रवाल, महानिदेशक भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के नंदिनी सिंगला और जानी मानी अभिनेत्री एवं नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की छात्रा रहीं मीता वशिष्ठ थीं।
भारत रंग महोत्सव समारोह की अध्यक्षता एनएसडी सोसाइटी के वाइस चेयरपर्सन और पद्मश्री प्रोफेसर भरत गुप्त ने की। स्वागत भाषण एनएसडी के निदेशक चित्तरंजन त्रिपाठी ने दिया और धन्यवाद ज्ञापन एनएसडी के रजिस्ट्रार प्रदीप के मोहंती ने किया। कार्यक्रम का संचालन जानेमाने अभिनेता और एनएसडी के छात्र रहे श्रीवर्धन त्रिवेदी ने किया। समारोह का मुख्य आकर्षण एनएसडी के ऐप आधारित रेडियो स्टेशन ‘रंग आकाश’ और एनएसडी ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नाट्यम’ की शुरूआत था, जो एनएसडी की डिजिटल और वैश्विक पहुंच को मजबूत करने की दिशामें एक महत्वपूर्ण कदम है।