लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह मुलाकात काफी खास मानी जा रही है। दोनों शीर्ष राजनेताओं का यह साथ सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। गौरतलब हैकि प्रधानमंत्री पुलिस मुख्यालय लखनऊ में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के 56वें सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। साइबर अपराध, डेटा गवर्नेंस, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों, वामपंथी उग्रवाद, मादक पदार्थों की तस्करी में उभरते रुझान, जेल सुधार जैसे कई मुद्दे सम्मेलन में चर्चा का विषय हैं।