स्वतंत्र आवाज़
word map
स्वतंत्र आवाज़
राजधानी दिल्ली में दो नए एक्सप्रेसवे

राजधानी दिल्ली में दो नए एक्सप्रेसवे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो नवनिर्मित एक्सप्रेसवे राष्‍ट्र को समर्पित किए, जिनमें से पहला निज़ामुद्दीन सेतु से दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा तक विस्तृत 14 लेन वाले अभिगम नियंत्रित दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का प्रथम चरण है, दूसरी परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 पर कुंडली से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर पलवल तक विस्तृत 135 किलोमीटर लंबा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक बार कार्य पूर्ण हो जाने पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे देश की राजधानी से मेरठ जाने में लगने वाले समय एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अनेक दूसरे भागों में जाने में लगने वाले समय को काफी कम कर देगा। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे दिल्ली के लिए अनियत यातायात को मोड़कर राष्ट्रीय राजधानी में भीड़भाड़ एवं प्रदूषण को कम करने के दोहरे लक्ष्य की प्राप्ति में योगदान देगा।