नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने ब्रॉड गेज पर सभी मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग बंद करने का निर्णय लिया है। पिछले सात महीने में कुल मिलाकर ऐसे 3402 क्रॉसिंग समाप्त किए गए हैं। बाकी बचे 77 क्रॉसिंग दिसंबर 2018 तक बंद करने की योजना है। अधिकांश यूएमएलसी को या तो भूमिगत मार्गों या आरयूबी के प्रावधानों या कर्मचारी तैनात करके समाप्त किया गया है। करीब 130 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक गति वाले रेल मार्गों और उपशहरी मार्गों पर पड़ने वाले सभी मानवरहित क्रॉसिंग समाप्त किए गए हैं। बारह क्षेत्रीय रेलवे, मध्य रेलवे, पूर्वी रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, पूर्व तट रेलवे, उत्तर पूर्व रेलवे, उत्तर पूर्व फ्रंटियर रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे के ब्रॉड गेज मार्ग अब यूएमएलसी से मुक्त हैं।