स्वतंत्र आवाज़
word map
स्वतंत्र आवाज़
दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय अंबेडकर सम्मेलन

दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय अंबेडकर सम्मेलन

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संविधान दिवस के स्मृति उत्सव के मद्देनज़र आज नई दिल्ली में दूसरे अंतर्राष्ट्रीय अंबेडकर सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन का आयोजन फोरम ऑफ एससी एंड एसटी लेजिस्लेटर्स एंड पार्लियामेंटेरियंस और डॉ अंबेडकर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि समानता, संवैधानिकता और भाईचारा स्थापित करने के लिए बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के लंबे संघर्ष ने उन्हें राष्ट्रीय प्रतिरूप के रूपमें स्थापित किया है। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें आपार प्रेम और सम्मान प्राप्त हुआ, क्योंकि उन्होंने पारंपरिक रूपसे वंचित समुदायों और समूहों में उम्मीद, आत्मविश्वास और आत्मसम्मान की भावना पैदा की।