स्वतंत्र आवाज़
word map
स्वतंत्र आवाज़
रेल कोच डिजाइन नवाचार योजना

रेल कोच डिजाइन नवाचार योजना

नई दिल्ली। भारतीय रेल मंत्रालय के अंतर्गत रेल कोच डिजाइन नवाचार योजना के हिस्से के रूपमें उत्पादन इकाई इट्रेग्रल कोच फैक्ट्री ने एलएसीसीएन कोच में लंबवत स्तम्‍भों पर अतिरिक्त शीशे लगाकर अखंडित खिड़की की व्यवस्था की है, जिससे वातानुकुलित कोच सौंदर्य की दृष्टि से मनोहारी और बाहर से भी देखने में सुंदर लगें। अभी आईसीएफ द्वारा निर्मित उपयोग में लाए जा रहे एलएचबी कोचों में 11एमएम लंबाई x 680 एमएम ऊंचाई वाली खंडित खिड़की लगी है। चरणबद्ध तरीके से सभी वातानुकुलित यानों में अखंडित खिड़की का प्रावधान किया जाएगा, लेकिन कोचों की आंतरिक साज-सज्जा को पहले की तरह की रखा जाएगा।