नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में भी अपनी सरकार की शानदार वापसी से भरे आत्मविश्वास के साथ 72वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। केसरिया पगड़ी पहने प्रधानमंत्री ने ग़रीबों के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की। कहा जा रहा है कि यह योजना सफल हुई तो यह लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए गेम चेंजर सिद्ध होगी।