नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएसएफ के स्थापना दिवस पर बीएसएफ जवानों को शुभकामनाएं देते हुए उत्कृष्ट बल की सराहना की। उन्होंने कहाकि इसने हमारी सीमाओं के संरक्षक के रूपमें अपनी एक पहचान बनाई है, हमारे राष्ट्र की रक्षा में उनकी वीरता और अटूट भावना उनके समर्पण का प्रमाण है। उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव एवं राहत कार्यों में भी बीएसएफ की भूमिका की प्र्रशंसा की।