नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय विश्वविद्यालयों के उपकुलपतियों के साथ बैठक के दौरान मूल एवं व्यावहारिक विज्ञान के साथ ही मानविकी, कला और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए विजिटर्स अवॉर्ड प्रदान किए। राष्ट्रपति ने प्रौद्योगिकी विकास के लिए भी विजिटर्स अवॉर्ड प्रदान किए। मूल एवं व्यावहारिक विज्ञान में अनुसंधान के लिए संयुक्त रूपसे विजिटर्स अवॉर्ड दो विद्वानों को दिया गया। प्रत्येक श्रेणी में विजेताओं का चयन करने के लिए सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी की अध्यक्षता में एक चयन समिति ने विजेताओं का चयन किया था। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, राज्यमंत्री डॉ सत्यपाल सिंह और गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।