लखनऊ। उत्तर प्रदेश सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो में रिसर्च ऑफिसर डॉ ओम प्रकाश यादव लखनऊ में हुई हाफ मैराथन लखनऊ रन में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। लखनऊ में द सेंट्रम उन लोगों केलिए हर साल हाफ मैराथन आयोजित करता है, जो इसमें भाग लेना चाहते हैं। डॉ ओम प्रकाश यादव उन लोगों केलिए आदर्श हैं, जो अपने को सदैव चुस्त-दुरुस्त रखकर ऐसी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने की इच्छा रखते हैं।