स्वतंत्र आवाज़
word map
स्वास्थ्य
पीएमबीजेके पर दवा खरीद और सुगम

पीएमबीजेके पर दवा खरीद और सुगम

नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन के बीच केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र व्हाट्सएप और ई-मेल पर दवा के लिए ऑर्डर स्वीकार कर रहे हैं और अपलोडेड प्रस्क्रिप्शनों के आधार पर दरवाजों तक दवाओं को पहुंचाया जा रहा है। देश के 726 जिलों में 6300 से अधिक पीएमबीजेके कार्यशील हैं, जो किफायती मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं। ये दवाएं औसतन 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती हैं।