नई दिल्ली। भारतीय सेना ने देशभर में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। उत्तर में सियाचिन ग्लेशियर (केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख) की ठंडी ऊंचाइयों से लेकर कन्याकुमारी (तमिलनाडु) के तटीय क्षेत्रों और अंडमान निकोबार के अपतटीय द्वीपों पर तैनात सैनिकों ने भी योग किया। यह अवसर पश्चिम में लोंगेवाला (राजस्थान) और कच्छ (गुजरात) के इलाकों से लेकर पूर्व में किबिथु (अरुणाचल प्रदेश) और इंफाल (मणिपुर) के पहाड़ी इलाकों में भी मनाया गया।