स्वतंत्र आवाज़
word map
स्वास्थ्य
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस समारोह

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस समारोह

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस समारोह में भाग लिया। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पूरे नर्सिंग समुदाय के लिए फ्लोरेंस नाइटिंगल को याद करने एवं उनके आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करने का एक अवसर है। उन्होंने नर्सों को समर्पण, प्रतिबद्धता एवं करुणा के मार्ग का अनुसरण करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारत में नर्सिंग शिक्षा के लिए संस्थानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिसके परिणामस्वरूप पंजीकृत नर्सों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या मार्च 2017 तक 27 लाख तक पहुंच गई है। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत को स्वस्थ रखने में नर्सिंग समुदाय की अहम भूमिका है, नर्सिंग समुदाय लोगों की भक्तिभाव से एवं प्रतिबद्धता के साथ सेवा करता है और इसके लिए पूरा देश उनके प्रति कृतज्ञता का भाव रखता है।