आईएफएफआई बना व्यक्तिगत यादों का संग्रहणीय महोत्सव
भारतीय डाक का आईएफएफआई में मेरा डाक टिकट संग्रहस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 28 November 2025 12:20:51 PM
पणजी। देश और विदेश के सिनेप्रेमियों को एकजुट करने वाला गोवा का 56वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) इसवर्ष केवल सिनेमाई उत्कृष्ट कृतियों तक सीमित नहीं है, यह व्यक्तिगत यादों का एक संग्रहणीय महोत्सव भी बन गया है। भारतीय डाक ने आईएफएफआई में अपनी 'मेरा डाक टिकट’ (माई स्टैम्प) सेवा उपलब्ध कराई। फिल्म प्रेमियों और डाक टिकट संग्रहकर्ताओं केबीच भारतीय डाक के जारी 'व्यक्तिगत रूपमें मेरा डाक टिकट (‘पर्सनलाइज्ड माई स्टैम्प') टेम्पलेट' केप्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। भारतीय डाक का स्टॉल महोत्सव में आगंतुकों केलिए आकर्षण का केंद्र बना रहा, जहां लोगों को अपने फ़ोटो को आधिकारिक आईएफएफआई थीम वाले डाक टिकटों में बदलने का अवसर मिला।
भारतीय डाक ने महोत्सव केलिए समर्पित एक विशेष 'मेरा डाक टिकट’ टेम्पलेट जारी किया, जिसपर प्रतिभागी आईएफएफआई थीम वाले डाक टिकट टेम्पलेट पर अपनी तस्वीर छपवा सकते हैं और डाक केलिए मान्य डाक टिकट का एक पूरा पन्ना प्राप्त कर सकते हैं। यह 'मेरा डाक टिकट’ फिल्म प्रेमियों, डाक टिकट संग्रहकर्ताओं और महोत्सव के आगंतुकों केलिए आईएफएफआई 2025 की एक अमूल्य स्मृति के रूपमें कार्य कर रहा है और यह एक शानदार स्मृतिचिन्ह बन रहा है। फिल्म महोत्सव में भारतीय डाक ने एक विशेष काउंटर लगाया है, जिससे आगंतुकों केलिए अपना व्यक्तिगत 'मेरा डाक टिकट' बनवाना आसान हो गया है। यह पहल जो भारतीय सिनेमा की विरासत को बढ़ावा देने केलिए भारतीय डाक की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है, कला और संस्कृति के उत्साही लोगों को आकर्षित कर रही है। आईएफएफआई 'मेरा डाक टिकट' केवल एक डाक टिकट नहीं है, यह सिनेमा, कला और व्यक्तिगत यादों का सुंदर संगम है, जो इसे महोत्सव के सबसे चर्चित और अत्यधिक मांग वाले वस्तुओं में से एक बनाता है।