लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के पिंक हाफ मैराथन में हिस्सा लिया। स्तन कैंसर की जागरुकता के लिए आयोजित मैराथन में महिलाओं एवं पुरूषों के लिए 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन, 6 किलोमीटर की क्रास कंट्री तथा 2 किलोमीटर के लिए वाकाथन का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों प्रतिभागियों ने सहभाग किया। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य डॉ अशोक बाजपेई, विधायक गोरखनाथ बाबा, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट, निदेशक खेल आरपी सिंह, स्पोर्टस अथारिटी आफ इंडिया की निदेशक रचना गोविल, ब्रांड अम्बेसडर सुधा सिंह, विभागाध्यक्ष एन्डोक्राइन सर्जरी प्रोफेसर आनंद कुमार मिश्रा और प्रतिभागी उपस्थित थे।