नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग, नौवहन तथा जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में 7 जनवरी 2019 को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान आईएचएमसीएल और तेल विपणन कंपनियों के बीच ईंधन भरने वाले स्टेशनों के माध्यम से आईएचएमसीएल फाससटैग जारी करने के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।