पुणे। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि जलदूत एक अनोखी पहल है, यह जल संरक्षण का संदेश जन-जन पहुंचाएगी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत क्षेत्रीय आउटरीच ब्यूरो पुणे की इस यात्रा प्रदर्शनी जलदूत को हरी झंडी दिखाई गई। इस अवसर पर सांसद गिरीश बापट, सांसद सुप्रिया सुले, क्षेत्रीय आउटरीच ब्यूरो के महानिदेशक सत्येंद्र शरण, पत्र सूचना कार्यालय के पश्चिमी क्षेत्र के महानिदेशक आरएन मिश्रा एडीजी, डीजे नारायण, आरओबी पुणे के संयुक्त निदेशक संतोष अजमेरा एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।