द्रास/ लखनऊ। कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 13 जम्मू-कश्मीर राइफल्स (कारगिल) का मोटरसाइकिल दल 25 जुलाई 2019 को द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचा, जहां मेजर रितविक सिंह के नेतृत्व में 14 कोर के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने अभियान दल का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मोटरसाइकिल अभियान दल ने एक समूह तस्वीर खिंचवाई।