नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के किशनगढ़ गांव (महरौली) में किसान परिवारों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान संबोधन को सुना और कहा कि किसानों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ सरकार की किसान कल्याण नीतियों और कृषि सुधारों में अपना विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अपना हर निर्णय देश के गरीबों, किसानों और वंचितों को केंद्र में रखकर लिया है, जिससे उन्हें उनका अधिकार मिला और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आए। गहमंत्री ने कहा कि पीएम किसान भी एक ऐसी ही अभूतपूर्व योजना है, जिससे हर वर्ष किसानों के खातों में छह हजार जा रहे हैं।