मुंबई। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने 12 जुलाई 2018 को मुंबई में नाबार्ड के 37वें स्थापना दिवस पर कृषि और बाजार संबंध: किसानों के उत्पादक संगठन विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में किसान उत्पादक संगठनों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इस अवसर पर कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में सचिव एसके पटनायक और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।