नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में 7 लोक कल्याण मार्ग पर एक समारोह में अपने प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा को विदाई दी। नृपेंद्र मिश्रा को अनमोल निधि बताते हुए प्रधानमंत्री ने उनके साथ अपनी पिछले पांच साल की यात्रा को याद किया। उन्होंने प्रधान सचिव की कड़ी मेहनत की प्रकृति, समर्पण और एक सिविलसेवक के रूपमें उनके अनुकरणीय कैरियर के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि नृपेंद्र मिश्रा एक सक्षम और अनुभवी अधिकारी हैं, जो संघर्ष के समाधान में माहिर हैं। उन्होंने भारत में विशाल प्रशासनिक योगदान के लिए प्रधान सचिव को धन्यवाद दिया। समारोह में केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी उपस्थित थे।