स्वतंत्र आवाज़
word map
स्वतंत्र आवाज़
खादी के डिजायनर वस्त्रों का शुभारंभ

खादी के डिजायनर वस्त्रों का शुभारंभ

नई दिल्ली। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कनाट प्लेस दिल्ली के खादीभवन में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के विशेष रूपसे बनाए गए पश्चिमी और परंपरागत डिजायनर वस्त्रों का शुभारंभ किया। राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खादी को भारत की पहचान का वस्त्र बनाने के आह्वान से खादी क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है और यह देश के आर्थिक परिवर्तन का प्रतीक है। गिरिराज सिंह ने आशा व्यक्त कि भविष्य में खादी विश्व का वस्त्र बनेगा। उन्होंने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की बिक्री में तीव्र वृद्धि और इन चार वर्ष में वार्षिक बिक्री के लिए सराहना की। इस मौके पर केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना और सचिव अरुण कुमार पांडा भी उपस्थित थे।