नई दिल्ली। भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने 31 दिसंबर 2019 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वे आज सेवानिवृत्त हो गए हैं और देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ भी बनाए गए हैं। सीडीएस का काम सेना, नौसेना और वायुसेना के कामकाज में बेहतर तालमेल लाना और देश की सैन्य ताकत को और ज्यादा मजबूत एवं सुदृढ़ करना होगा।