लखनऊ। लायंस क्लब के सम्मान समारोह में क्लब के नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक गवर्नर अनिल कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। अनिल कुमार सिंह ने इस अवसर पर समारोह को संबोधित किया और कहा कि लायंस क्लब अपनी सदस्यता बढ़ाने का अभियान शुरू करने जा रहा है, इससे समाजसेवा का दायरा भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से समाज के अंतिम और वंचित व्यक्ति तक पहुंचकर उनतक योजनाओं एवं सुविधाओं के प्रति जागरुकता का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने अपनी नई कार्यसमिति का भी ऐलान किया, जिसमें चिकित्सा, समाजसेवा आदि क्षेत्र के लोगों को शामिल किया गया है। सम्मान समारोह में वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर प्रथम मनोज रुहेला, वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर द्वितीय कमल शेखर, अनुपम बंसल, गुरुनाम सिंह, राकेश अग्रवाल, डॉ आरसी मिश्रा, राकेश कुमार श्रीवास्तव, अशोक गौतम, डॉ दिलीप अग्निहोत्री, सुनील कुमार श्रीवास्तव, नरेश चंद्र, इंद्रपाल कनौजिया, संतोष पांडेय और लायंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे।