बेंगलुरु। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज बेंगलुरु में हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड की तेजस लाइट कोम्बैट विमान की दूसरी प्रोडक्शन लाइन का उद्घाटन किया। रक्षामंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भारत अपनी रक्षा विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने के लिए तत्पर है और भारत अपने बचाव के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रह सकता है।