लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा को इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स की सर्वोच्च सदस्यता फेलो उपाधि से सम्मानित किया गया है। दुर्गाशंकर मिश्रा ने इसपर कहा हैकि दुनिया का सबसे बड़ा सम्मान व्यक्ति का कर्म होता है, आज इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स की सर्वोच्च सदस्यता फेलो उपाधि का सम्मान पाकर मैं अभिभूत हूं और इस सम्मान को मैं उच्चकोटि का इंजीनियरिंग कार्य सम्पन्न करनेवाले अपने सहयोगी अधिकारियों की अटूट लगन को समर्पित करता हूं।